वन्दे बोधमयं नित्यं गुरुं शङ्कररूपिणम्।
यमाश्रितो हि वक्रोऽपि चन्द्रः सर्वत्र वन्द्यते।।

अत्यंत पुण्यमय और दिव्य श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर समस्त श्रद्धालु भक्तजन को हार्दिक शुभकामनाएँ।

श्रावण मास देवों के देव महादेव की उपासना का सर्वोत्तम काल है, जब श्रद्धा, भक्ति और तपस्या के माध्यम से हम भोलेनाथ के असीम अनुग्रह को प्राप्त करते हैं।
यह मास आस्था, संयम और शिवत्व को जीवन में उतारने का अवसर प्रदान करता है।

मेरी यही प्रार्थना है कि देवाधिदेव महादेव की अपरम्पार कृपा से सबके जीवन में सुख, समृद्धि, आरोग्य और आनंद का वास बना रहे।
भगवान शिव सबके जीवन से कष्टों को हरें और मंगलमय भविष्य का मार्ग प्रशस्त करें।
हर-हर महादेव !

#सावन_सोमवार

#हरहरमहादेव

About Author

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *