वामपादोल्लसल्लोह लताकण्टकभूषणा।वर्धन मूर्धध्वजा कृष्णा कालरात्रिर्भयङ्करी॥ भोपाल में स्थित कालिका मंदिर में विराजमान काली माता सबको अपरिमित आत्मबल और आत्मविश्वास प्रदान करें, सबके जीवन में सुख, समृद्धि, खुशहाली आए; यही मंगल कामना है। जय मां काली
Shri Ram Temple in Barkheda, Bhopal
रामाय रामभद्राय रामचन्द्राय वेधसे।रघुनाथाय नाथाय सीतायाः पतये नमः॥ भोपाल के बरखेड़ा स्थित श्रीराम मंदिर में विराजमान प्रभु श्रीराम के चरणों में कोटि-कोटि प्रणाम करता हूं। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जी की कृपा से हर घर-आंगन सुख, समृद्धि, खुशहाली और आनंद से परिपूर्ण हो; यही करबद्ध प्रार्थना है। ।। जय श्रीराम ।।