Hanuman Ji Temple in Shivpuri

लाल देह लाली लसे, अरू धरि लाल लँगूर।बज्र देह दानव दलन, जय जय जय कपि सूर।। शिवपुरी में स्थित श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर में विराजित पवनुपत्र श्री बजरंगबली जी से प्रार्थना है कि अपनी कृपा प्रदेशवासियों पर सदैव बनाए रखें। सभी का मंगल हो, जीवन में सुख, समृद्धि की उत्तरोत्तर बढ़ोतरी होती रहे।