
छोटी काशी के नाम से सुविख्यात, स्थापत्य कला, चित्रशैली और सांस्कृतिक वैभव की अनुपम धरोहर, हाड़ी रानी की धरती बून्दी के 784वें स्थापना दिवस पर समस्त हाड़ौती वासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ।
बून्दी न केवल इतिहास की अमर गाथाओं को समेटे हुए है, बल्कि अपनी प्राकृतिक रमणीयता, अद्वितीय किलों, बावड़ियों और महलों के माध्यम से भारतीय संस्कृति की गरिमा को विश्व पटल पर प्रतिष्ठित करती है। यह वीरता, कलात्मकता और सत्कार भाव का संगम है। ईश्वर से प्रार्थना है कि यह पुण्यभूमि निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर हो और यहां के लोग सुख, समृद्धि व सम्मान के साथ निरंतर उन्नति करें।
#BundiFoundationDay
#Bundi
Bundi! Celebrating the legacy of Bundi, the city of Baoris, blue lanes, and royal grace. On its 784th Foundation Day, let’s honor the art, architecture, and spirit that make Bundi a true gem of Rajasthan.
Leave a Reply